WhatsApp से पैसे कैसे कमाये ?
दोस्तो , whatsapp se paise kaise kamaye जाते है ? व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का आसान तरीका जानना चाहते हो hindi में ? Whatsapp से पैसे 1000 रुपये निकलोगे या 10,000 रुपए ?
जी हा दोस्तो आज मैं बताऊंगा इस Article में की और Whatsapp की tricks जो बहुत ही कमाल की है जिनमें whatsapp se paise kamane ka tarika का आप जान सकते है । इस trick के मदद से आप बहुत सारी earning निकाल सकते हो ।
और दोस्तो ये पूरा article मैं अपने online paisa kamane ke tarike सीखकर , Experience के साथ आपके से share कर रहा हु ।
मैं आपको मेरी earning भी बताऊंगा और आप भी whatsapp से पैसे कमाओ गे मेरी Tricks को फॉलो करके इसलिए आर्टिकल पूरा आखिर तक पढ़िए ।
पूरे India में Whatsapp के 2.2 Millions user है । ये एक बहुत ही अच्छी बात है किसी भी business को बढ़ाने के लिए ।
Whatsapp से Paise कमाने के लिए Requirements:
दोस्तों, Online पैसे कमाने के लिए कुछ Requirements जरूरी है । तो ये चीजें आपके पास बहुत होनी ही चाहिए ।
1} एक Smartphone
2} अच्छा इंटरनेट Connection
3} Whatsapp के Contacts / Groups
Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे हैं । लेकिन आज में उन सभी तरीको में Best जो है वही बताऊंगा । बाकी तरिके भी बताउंगा next articles में ।
फिलहाल जो whatsapp se paise kamane ka tarika जो best तरीके है । वो मैं आपसे शेयर करूँगा ।
1.Link Shortner
तो दोस्तो हम basically link shortner website की मदद से whatsapp से पैसे kaise kamaye jate hain ।
Clickfly.net से link को short करेंगे । और जो भी कोई उस link पर click करेगा हमे उस link के पैसे मिलेंगे । ये site से आपको 1000 clicks के 2$ देती है ।
1000 click एक दिन में लाना कोई बड़ी बात नही है । आप दिन के 10,000 clicks ला सकते हो मेरी Trick से।
तो दोस्तों आपके पास whatsapp download करें, बहुत जरुरी है तो मैं सजेस्ट करूंगा कि आप एक और whatsapp download karna hai ।
आप इसी मोबाइल में दो whatsapp अकाउंट चला सकते हैं तो इसलिए आप GB whatsapp का यूज करें playstore से आप GB whatsapp Download कर सकते है ।
मैने भी Gb Whatsapp Download किया है और उसे मैन दूसरे सिम से link किया हुआ है जो मैं ज़्यादातर use नही करता । और उसमें मैंने 200 से ज्यादा group जॉइन कर रखे है । सिर्फ लिंक शेयर करने के लिए ।
अब देखिए एक group में 256 का limit होता है । तो हर एक ग्रुप में minimum 200 members तो होते ही है । और 200 group से मैं 40,000 लोगो को एक message के साथ अपनी link share कर सकता हु ।
अब आप ये सोचोगे की मैं एक message को 200 group को forward करने के लिए मुझे पूरे 200 ग्रुप choose करने होंगे । तो बिल्कुल भी नही ।
मैं सिर्फ एक बार ही forward करता हु और वो मेअस्सगे 40,000 लोगो तक पहुच जाता है । और उन 40,000 लोगो मे से 10,000 लोग link पर क्लिक करते ही है । और इससे मुझे 10,000 क्लिक्स 20$ मिलते है ।
तो आप समझ ही गए होंगे मेरे सिर्फ एक क्लिक से मुझे 20$ मिलते है ।
आप के मन मे सवाल होगा इतने Groups कहा से लाये ? और एक ही click में कैसे सबको forward करे ?
देखो groups को join करना बहुत ही आसान है ।
playstore में ढेर सारी app है जिससे आप कितने भी groups जॉइन कर सकते हो , तो Playstore पर Whatsapp Groups सर्च करके आप जॉइन कर सकते है ।
अब एक ही क्लिक से सभी group को link कैसे forward karna है ? GB Whatsapp के setting में आपको एक option मिलेगा ‘Broadcast Message to Groups’ इस पर क्लिक करके आप सभी groups को एक बार सीलेक्ट करे ।
तो आपका एक नया Broadcast Group तैयार हो के स्क्रीन पर Show होगा । आप को सिर्फ उस Broadcast Group में Message लिंक को शेयर करना है । तो इससे अपने आप सभी groups को Forward हो जाएगा ।
मैं आपको बोलना चाहूंगा कि आप कुछ ऐसा Creative message तैयार करे जिससे लोग उस पर click करे ।
अब आखिर में बात करते है Clickfly से account कैसे बनाये? और कैसे link create करे ?
सबसे पहले तो आप Clickfly को Download करे और अपना account बनाये ।
आप कोई भी link को short कर सकते हो, चाहे वो खुदकी वेबसाइट हो या दुसरों की या फिर कोई Youtube video की link हो ।
आपको सिर्फ इनमे से कोई भी लिंक को copy करके clickfly के app या website में Enter your Link में paste करना है । और Short link पर क्लिक करना है ।
तो आपको एक नई short link मिल जाएगी । और इसी लिंक को आपको शेयर करना है । और जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा आपके account में पैसे जमा होते रहेंगे ।
जब आप 2$ तक पहुंच जाते हो । आप Paytm, Bank Account या Bitcoin से withdrawl कर सकते है ।
Also Read,
2. PPD Network – whatsapp से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों, PPD नेटवर्क से Online पैसा कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है । अगर आपको पता नही PPD Network क्या होता है , तो मै बता दूँ की ये इसका Full form ये है Pay per Download।
इसका मतलब ये netwok हर एक Download के पैसे देता है । इसमें आपको बहुत सारी Files, Movies, songs, images, software की लिंक मिलती है ।
जिन्हें आप whatsapp Group में share करके पैसा कमा सकते है । इसमे कोई लिमिट नही, ये Affiliate Marketing जैसा ही है , जितने ज्यादा Downloads उतना ज्यादा पैसा ।
बहुत सारी वेबसाइट है PPD Network की, लेकिन उनमें से जो बेस्ट है उनकी list मैंने नीचे दी है । उस sites पर जाकर अपना account बनाये । और लिंक शेयर करे और Whatsapp से पैसा कमाये ।
Openload.co
Uploadocean
Upload.to
Sharecash
Dollar Upload
FileBucks
Fileice.net
3. Online sell करके Whatsapp से पैसे कैसे kamaye
दोस्तों, product या सर्विस आसानी से sell करके Online Paise kaise Kamaye जा सकते है ।
आप दो तरीको से sell कर sakte हो । एक तो खुदका Product सेल करे या किसी दूसरे का product अपना Margin डाल कर ज्यादा Price में sell कर सकते है ।
चलिए दोंनो तरीको को अच्छे से समझाता हू । सबसे पहले आप अपना facebook पर एक page बनाये । उसमे अपने product का नाम, price, image डाले ।
और उस को अपने ढेर सारे Whatsapp Numbers और Groups पर शेयर करे ।
इस तरीके से कई लोग Mobile के Covers, T-Shirt, Gift, sell कर रहे है ।
अगर आपके पास कोई product नही है या आप Rs.0 से अपना Business स्टार्ट karna चाहते है तो कोई बात नही दूसरा तरीका है, जिससे आप किसी के प्रोडक्ट को बिना खरीदे sell कर सकते हो ।
इसे आज के जमाने मे Drop Shipping कहते है । वैसे तो आप Shopify Store जो कि online स्टोर है उससे आप शुरू कर सकते है । लेकिन उसमें थोड़ा पैसा लगेगा ।
इसीलिए मैं आपको free में पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा ।
आपको Playstore से Shop101 App को Download करना है ।
Shop101 पर account बनाने के बाद आपको कई सारे products देखने को मिलेंगे ।आपको किसी भी प्रोडक्ट select karke उसमे khudka margin अपनी मर्जी से add करे ।
तो आपको लगेगा इससे Whatsapp से पैसे कैसे कमाये ? तो simple है आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने Whatsapp group में share करना होगा ।
जब भी कोई उस प्रोडक्ट को कोई खरीदेगा, तो कंपनी product को उसके घर deliver करेगी ।
उसके बाद आपने जो margin add किया था वो आपको Bank Account में मिल जाएगा ।
ये एक अच्छा घर बैठे पैसे कमाने का तरीका हैं ।
4. Online Teaching ( Tutor)
दोस्तो, Online teaching से whatsapp से कैसे पैसे कमाये jate hai ? बहुत ही आसान तरीका है । अगर आपकी रुची लोगों को पढ़ाने में है ,
और आपके पास किसी चीज का अच्छा Knowledge है तो इसे आप जरूर करे । आपको अपने फ़ोन से videos बनानी है । फिर उसे आप Youtube पर upload करे ।
और उस video को Advertisement के रूप में whatsapp पर शेयर करे । इस तरीके से आप youtube से paise कमा सकते हो ।
इसके बाद आप अपनी coaching class भी शुरू करके Youtube और Whatsapp दोनो में शेयर करके अपना पैसा double कर सकते हो ।
आप मुझे ही देखो । मुझे पढ़ाने में बहुत मज़ा आता है । अभी आप जो पढ़ रहे हो वो मैंने लिखा है , मैंने अच्छी तरह से सब कुछ सीखने के बाद आपको पढ़ा रहा हू की whatsapp se paise kaise kamate hai ।
जब आप पढ़ते हो तो इससे भी मुझे भी पैसे मिलते है । मेरे लिए ये घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है । इसी तरह आप अपना blog या website बनाये और उसे whatsapp पर share करे ।
5.Affiliate Marketing: whatsapp से पैसे कमाने का तरीका
दोस्तों, आप Affiliate Marketing के बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं । Affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम है । जो आपको किसी बड़ी कंपनी के product sell करने पर उसका कुछ हिस्सा commission के तौर पर आप को देती है ।
Affiliate marketing में Amazon जैसी बहुत बड़ी company आगे आयी है । जिनका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए ।
अब बारी आती है Affiliate से whatsapp se paise kaise kamaye ? तो मान लो आपको कोई school Bag सेल करना है, तो आप पहले college या school के baccho के numbers का whatsapp group बनाओ ।
और उसमें ये लिंक share करो । अगर आपके पास numbers नही है तो आप facebook पर search करिये ,बहुत सारे groups मिलेंगे आपको ।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि, आप ज्यादा commision वाले product ही बेचे । जैसे Books, Software, Sandle and Shoes, Computer Accesories । इसी तरीके से आप ghar baithe paise kamaye | आपको इस तरीके से 100% फायदा होगा ।
- 1) Flipkart Affiliate.
- 2) Amazon Associates.
- 3) vCommission.
- 4) BIGROCK Affiliate.
6. Event Blogging
एक लाख से भी उपर, कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे best तरीका और जो भी whatsapp से Paisa कमाने के तरीके है , उनमें से सबसे पहले आता है Event Blogging ।
तो Event Bogging में Whatsapp se paise kaise kamaye ? आपने whatsapp पर ऐसे मैसेज देखे है , जिनमे ये कहा हो आपके लिए बेस्ट गिफ्ट है और नीचे दिए गए blue link को click करो ।
जब आप link पर क्लिक करते है । तो आपको Enter your name bola जाता है । और ऐसे करके आपको अपना नाम Stylish तरीके से दिखाते है।
बहुत सारी Wishing लिखी होती है जैसे Happy Diwali January 2025 अच्छे से design में और सबसे नीचे share on Whatsapp का button होता है ।
Whatsapp pay kya Hai ?
ऐसे स्क्रिप्ट बहुत ही viral होते है । तो इसे फ्री में कैसे बनाते है , और कैसे लोगो ने 1 लाख से भी ज्यादा कमाई सिर्फ 5 दिनों में की, ये जानने के लिए नीचे का video पूरा देखे । यहा पर आपको payment proof मिलेगा ।
7.Refferal Program से Whatsapp se Paise kaise kamaye
बहुत ऐसी website और Apps है , जो आपको Refer करने पर पैसा देते है । आपको playstore पर पैसे कमाने wale app मिल जाएंगे । ऐसे apps की list मैने नीचे दी है ।
ये Apps आपको refer के तौर पर wallet Balance देती हैं । जिसका उपयोग आप shopping और Recharge के लिए कर सकते है ।
कुछ ऐसे भी app है , Google Pay , Phonepe, BHIM जो direct बैंक account में paisa देते है ।
इसी तरह market में हर रोज नए app आते है । नए Apps को market में business बढ़ाने के लिए बहुत जरुरत होती है । इसीलिए ये रेफेर के बहुत सारे Paise देती है ।
तो आपको ऐसे ही apps के बारे में पता करके Download करे । औऱ register करके अपना account बनाकर Whatsapp Groups में refer करके Online paise kamaye ।
Also Read,
8. Whatsapp Status से पैसा कमाने का आसान तरीका
आजकल लोग Whatsapp messaging के अलावा एक दूसरे का status देखना पसंद करते है । तो यक़ीनन यहा से भी Whatsapp se paise kaise kamaye ? चलिए इस बारे में जानकारी लेते है ।
एक Website है WhatsStatus.com जो आपको whatsapp Status लिखना offer करती है । और आपको Ghar baithe Paise kamane ka tarika बताती है ।
यहा शुरू में आपको एक status लिखने का Rs 1 देती है ।
जब आप ऐसे ही 200 status लिखते हो तो उसके बाद आपको Rs 2 per Status मिलते है ।
अगर आप दिन के 200 staus लिखते हो तो आपको दिन के Rs. 400 मिलेंगे । चलिए समझते है whatsapp से पैसा कमाने की process ।
Website
Whatssatus.com पर visit करे ।
Create Account
यहा पर आपको अपना whatsstatus account बनाना होगा । बड़ी आसान process है , अपना नाम, Email, Country, Phone Number, DOB को पूरा करके sign up पूरा करना है ।
Whatsapp Status लिखे
Status लिखने के लिए आपके पास कई options है । यहा आपको 60 different categories मिलती है । जिस category में आपकी रुचि हो उससे related आप status लिख सकते हों ।
बस आपका status 100% unique होना चाहिए । ये बात ध्यान रखे copied status approve कभी नही होगा ।
Submit Whatsapp Status
जब आप नया account बनाते हो । तो सबसे पहले आपको 2 status लिखने की permission होती है । उन्हें पहले देखकर approve करते है । approve होने के बाद आप unlimited whatsapp status लिख सकते हो ।
आपको payment हर महीने की 7 तारीख को दी जाती है । payment पाने के लिए आपके पास उस महीने के minimum 100 whatsapp status approved होने चाहिए ।
अगर आपने एक महीने में 90 whatsapp status लिखे तो आपकी पेमेंट नही होगी । आपको अगले महीने 10 और status लिखने होंगे ।
तब जाकर आपको 100 स्टेटस या उससे ज्यादा लिखने पर payment दी जाएगी अपने Bank Account में । ये आपके लिए अच्छा Ghar baithe job है।
इस website में आप अपने जैसे ही user की monthly income देख सकते है । यहा पर आपको whatsapp gif, whatsapp video और Dp भी मिलते , जिसका उपयोग आप खुद के लिए कर सकते हो ।
9. Brand Promotion
क्या आपने सोचा Ghar baithe paise kaise kamaye ? वो भी Brand को promote करके । बहुत ऐसे Youtube channel , नई websites, नए Apps है । जिनको promotion की सख्त जरूरत होती है ।
आप उनके youtube चैनल या website में उनके Email से contact करे । उनसे directly promotion की deals करे । और बदले में आप उन्हें whatsapp से लिंक शेयर करके Traffic दिला दें ।
आप खुद भी एक brand बनाकर उसे promote कर सकते है । मान लीजिये आपको cooking की रुचि है , तो आप how to cooking के videos बनाकर youtube पर upload करे ।
फिर facebook या google पर cooking related Whatsapp groups जॉइन करे । और उन groups में अपने Youtube के videos शेयर करे ।
आपको youtube से earning होगी और अच्छा खास Online Paisa kamane ka Tarika मिल जाएगा ।
[TOP 15 ]Mobile में Paisa Kamane Wala Apps January 2025 [100% Working]|
10. Whatsapp Group Sell करके Paisa kamane ka tarika
Whatsapp groups को सेल करके whatsapp se paise kaise kamaye ? बहुत आसान है , playstore पर whatsapp groups के कई सारे apps है । उन्हें आप contact कर सकते हो । और आपके पास जो भी groups है उसे sell कर सकते हो ।
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हु आप घर बैठे पैसे कमाये और साथ मे ये सीख गए होंगे अपने कैसे Mobile से पैसे आसानी से कमाये । और आपको whatsapp se paise kaise kamaye January 2025 की जानकारी पसंद आई हो ।
ये Article अच्छा लगा होगा तो दोस्तों से जरूर share करे ।
Thank you bhai aap bhot badiya likhte ho ,konsi theme hai aapki
good post bhai sahab yese hi aap post dalte rho humesa…
Hi. Really nice post sir. Want to see more from your side.
Nice article bro thanks for sharing this article
Very Nice Post Sir
Thanks Bhai itna mast trick bataane ke liye… Ek baat mujhe aapse puchhna hai ki apne website me traffic kaise laye
Sir aap bhout acche post dalte ho ma aapke sare post read Karta ho bas aap astehi post dalte rhae
Bhai muja aapke website ka liye guest post likna ha uske liye kya karo plz sir reply me
Aapne Bohot hi badiya jankari di hai.
बहुत ही बढ़िया तरीके से आपने पैसे कमाने का तरीका बताया है धन्यबाद, मैंने भी अपने site पर post लिखी है,लाखो रुपये कैसे कमाए,5 तरीका,लाखो कमाने का तरीका बताया है उम्म्मीद है आप पढेंगे और बतायेंगे कैसा लगा |
Great stuff!
Love your writing skills
keep sharing things like this.
Hello sir, keya aap aapna site se mera site ke liye ek back link doge
Site http://www.allindjob.com
Aap ne whatsapp se paise kamane ke bare me bahut shandar information shere ki h sir ji
nice article sir g thanks for the information
Amazing information you have shared with us. Everyone should read this.
nice bro
Great post. I really appreciate your efforts which you put here.