ईमानदारी से पैसा कमाने का सरल तरीका 2024 [100% Working]

दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि पैसा कमाने का सरल तरीका ?  ऐसा माना जाता है कि भारत में बहुत पैसा है बस जरूरत है तो उसे सही तरीके से कमाने की, इसलिए आज हम आपको पैसा कमाने का आसान तरीका क्या है बताएंगे। पैसा हमारे लाइफ में बहुत important होता है, पैसा ही हमारी जरूरत और शौक को पूरा करता है।

आज के समय में 9:00 से 6:00 बजे की जॉब करना जरूरी नहीं है, आप घर बैठे भी किसी office going employee से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि पैसे कमाने का तरीका घर बैठे क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, अब आपको पैसे के पीछे दौड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि पैसा आपके पीछे आएगा। पैसा कमाने के लिए कोई investment करनी चाहिए या फिर loan लेना चाहिए ऐसा कुछ compulsary नहीं है। 

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

जैसा कि हम जानते हैं, आज के टाइम में internet का craze काफी बढ़ गया है जिससे लोगों के लिए पैसा कमाने के बहुत तरीके खुल गए हैं। अब आपको पैसा कमाने के लिए office या Industry जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि घर बैठकर भी बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

Online और offline दोनों तरीकों में से पैसा कमाने का आसान तरीका क्या है? हम जानते हैं कि जब हम किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते हैं तो हम free या independent नहीं होते हैं,

इसलिए अगर हम घर से ही खुद के बॉस बनकर काम करे तो हम कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास थोडी भी टेक्निकल या इंटरनेट की जानकारी है तो आप इंटरनेट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसीलिए पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन ही माना जाता है।

सबसे अच्छा शॉर्टकट पैसे कमाने का सरल तरीका क्या है ?

पैसा कमाने के बहुत सारे Options available हैं, ज्यादातर लोग पैसा कमाने के शॉर्टकट तरीके पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे जिंदगी भर उनकी कमाई limited ही होती है।

Top 7 ऑनलाइन पैसा कमाने का सरल तरीका

हमें पैसे से पैसे बनाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे आपका future insecurity का डर खत्म हो जाएगा। हमने आपको यहां कुछ आसानी से पैसा कमाने का ट्रिक बताये है, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

– हमें अपनी net worth हमेशा पता होना चाहिए।

– पैसे को कमाने से ज्यादा बचाने पर ध्यान होना चाहिए।

– हमें अपनी performance हमेशा analyse करते रहना चाहिए।

– हमें passive income बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

– हमें extra expenses को कंट्रोल करना चाहिए।

1. Hosting Reseller बनके पैसे कमाए

जब भी हम अपनी website create करते हैं तो हमें hosting की जरूरत पड़ती है जो हमारे वेबसाइट के server, speed, bandwidth और uptime को स्ट्रांग करता है। Hosting Reseller का यह बिजनेस बहुत आसान है जिसे आप खुद भी बना सकते हैं और दूसरों को ट्रांसफर करके कमीशन कमा सकते हैं।

मार्किट में अलग अलग कंपनी है जो Hosting को Resell purpose बेचती है | जिनमे से पोपुलर है Resellerclub Hosting, Hostgator, BlueHost इनसे आप आसानी से पैसा कमाए और बेफिक्र रहे।

Hosting को बेचने के लिए आप social media platforms जैसे WhatsApp और telegram का help ले सकते हैं जहां आप अपनी होस्टिंग सर्विस को ग्रुप में बेच सकते हैं। Hosting selling के इस बिजनेस में आप एक अच्छी hosting के Rs.200 से Rs.5000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।

2. Guest post writer बनके पैसे कमाए

Guest Post writing का यह आइडिया best buisness idea माना जाता है। इसमें आपको बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में guest post लिखना होता है। किसी भी कंपनी के बारे में guest post लिखने से पहले आपको उसकी guidlines को अच्छी तरीके से समझना चाहिए।

आप Forbes, Hubspot जैसी वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में गेस्ट पोस्ट कर सकते है, अगर आपका पोस्ट उन्हें अच्छा लगा तो आपको Rs.1000 से ₹5000 per post पेमेंट मिल सकता है। इसे आप पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका कह सकते है।

3. Video editing से पैसे कमाए

आज के समय में वीडियो एडिटर का जॉब रुपए कमाने का आसान तरीका माना जाता है। कई बड़े-बड़े influencer और creator अपनी वीडियो को इंस्टाग्राम और YouTube पर पोस्ट करने से पहले उसकी editing करवाते हैं।

एडिटिंग करने के लिए आप को सिर्फ एक लैपटॉप की जरूरत होती है जहां आप free और paid video editor ऐप की हेल्प से वीडियो edit कर सकते हैं।

हर एक वीडियो एडिटिंग के आपको minimum 500-1000 रुपए मिलते हैं और अगर आप 3D या 4k वीडियो बनाना जान गए तो आपकी पेमेंट दो से तीन हजार भी हो सकती है।

4. Photo sell करके पैसे कमाए

अगर आपके पास अच्छी photography skills है और आप अच्छी फोटो खींचते हैं तो आप इन फोटोस को photo selling website या photo license app पर बेच सकते हैं। आज के समय में बहुत से blogger और YouTube creator अपनी पोस्ट और वीडियो में फोटो डालने के लिए फोटो खरीदते हैं।

आप हर एक तरीके के फोटो को बेच सकते हैं जैसे food photos, nature pic और festival photos जिसे लोग अच्छे दाम पर खरीदते हैं। इन फोटोस को आप Shutterstock, 500px, stocksy और Getty images जैसी वेबसाइट्स पर आप कुछ सैंपल देकर बेच सकते हैं।

आप इन फोटो को अपने official Instagram page से भी बेच सकते हैं बस आपको अपना watermark नीचे डालना होता है ताकि कोई आपकी फोटो को कॉपी ना करे।

5. खुद की written book को सेल करके

अपने खुद से लिखे किताबों को ऑनलाइन पब्लिश करना ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका माना जाता है। अगर आपको literature और fiction की जानकारी ना भी हो तो आप अपनी बुक को ऑनलाइन पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं। आप किसी भी विषय पर बुक लिख सकते हैं।

अगर आप affiliate marketing, Google Adsense, wordpress, digital marketing जैसे किसी भी topic की अच्छी नॉलेज है तो आप अपने experience से e-book लिख सकते हैं।

इस e-book को आप kindle direct publishing, smashwords, Apple books जैसी वेबसाइट पर पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

6. Financial Consultant बन कर पैसा कमाए

क्या आपको finance और economy की अच्छी जानकारी है? अगर आप एक buisness student रहे हैं और आपकी फाइनेंस पर अच्छी पकड़ है तो आप financial consultant बनकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। Share market, mutual funds, FD, LIC जैसे इन्वेस्टमेंट में लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन experts से कंसल्ट करते हैं।

अगर आप एक financial consultant बनना चाहते हैं तो आप अपनी LinkedIn I’d बना सकते हैं जहां से लोग आपको कांटेक्ट करेंगे। आप चाहे तो अपने कोर्स को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं,

इसके लिए आपको एक YouTube channel बनाना पड़ेगा जहां आप description में अपनी paid class दे सकते हैं। आप इसे telegram पर भी ग्रुप में बेच सकते हैं।

7. Refer and earn से पैसा कमाए

आज कल लगभग रोज इंटरनेट या YouTube पर ऐसे ऐप के बारे में बताया जाता है जिसे आप दूसरों को refer करके पैसा कमा सकते हैं। आप जब भी किसी app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आपको एक नया refer code मिलता है।

जब आपका दोस्त आपके through भेजे गए ऐप को install करके login करता है तो उसके क्रेडिट या पैसे आपको मिलते हैं।

Refer and earn का यह काम आप Google pay पर भी कर सकते हैं जहां आपके through रेफ़र किए गए link से app install करने पर आपको कुछ इंस्टेंट bonus आपके अकाउंट में तुरंत credit कर दिया जाता है। इसलिए इसे शॉर्टकट पैसे कमाने का तरीका भी कहा जा सकता है।

Conclusion:

इस पोस्ट में हमने आपको पैसा कमाने का सबसे सस्ता तरीका बताया है जिसे आप बिना किसी investment के कर सकते हैं।

Also Read,

अगर आप थोड़ा सा Technology Adopt करें तो आप घर बैठे आसानी से बहुत पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट ने हर एक चीज को बहुत Easy and Simple कर दिया है और लोग आसानी से पैसा कमा रहे हैं। 

दोस्तों, अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि वे भी पैसा कमाने का सरल तरीका जान सके।

Thanks

WhatsApp