[Top 10] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Website से फ्री मे 2024

दोस्तों, क्या आप भी Online paise kaise kamaye website से जानना चाहते है। आज के समय में आप घर बैठे कुछ Trusted website पर online काम करके पैसे कमा सकते है।

जी हां ऐसे कई सारे website इंटरनेट पर available है जहां आप कुछ घंटे काम करके महीने का अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। आज के समय में अगर आपके पास कुछ जरूरी Skills या Techniques है तो आप भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

अब आपको पैसा कमाने के लिए conventional या traditional रास्ते को फॉलो करने की जरूरत नहीं है। अब आप खुद के बॉस बनकर खुद के Time पर काम करके पैसा कमा सकते हैं।

Online Paise kaise kamaye Website

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जो आपके skills और service का पैसा देते है। तो आखिर website se paise kaise kamaye और ये काम कुछ भी हो सकता है जैसे web designing, content creation, SEO, social media, freelance etc।

हालांकि Internet पर ऐसी भी कई वेबसाइट है जो आपका समय और मेहनत को खराब भी करती हैं। इसीलिए आपको ऐसे कुछ Websites के साथ जुड़ना चाहिए जो की trusted हो और आपको आपके काम के लिए real cash दे सके।

दोस्तों, आज हम ऐसे ही India की Top 10 paisa kamao websites के बारे में आपको बतायंगे, जहा पर काम करके आप आसानी से पैसे कमा सकेंगे।

1. YouTube

दोस्तों, हमारे इस पोस्ट के पहले नंबर पर है YouTube, अब आप YouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जहां आप रेगुलर इंटरवल पर Video अपलोड करके महीने का लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

YouTube पे बस आपकी Video Quality और कंटेंट अच्छा होना चाहिए और इसके बाद आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। फॉलोअर्स बढ़ने के बाद आप superchat, instragram influencing, paid promotion, Google Adsense जैसे कई तरीकों से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

YouTube से कई लोग महीने का लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा रहे हैं इसीलिए हमने YouTube की site को अपने लिस्ट में सबसे Top पर रखा है।

2. Contena

दोस्तों, अगर आप लिखने का शौक रखते हैं या आपकी writing skills अच्छी है तो अब आप ढेर सारा रियल कैश आर्टिकल लिखकर कमा सकते हैं। Contena एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर लाखों writing proffesionals Content लिखकर ढेर सारा पैसा छाप रहे हैं।

सबसे पहले यहां आपको इसकी वेबसाइट पर Log In करना है, उसके बाद आपको अपना एक Profile तैयार करना होगा। यहां आपको हजारों क्लाइंट मिल जाएंगे जो आपके कंटेंट को खरीद सकते हैं और आपको ढेर सारा पैसा भी ऑफर करेंगे।

इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको कोई चार्ज नहीं लगता है और आपको पूरा पैसा दिया जाता है। पेमेंट भी आप PayPal या डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर करा सकते हैं। अगर आप कुछ भी कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं तो इस वेबसाइट पर जरूर लॉगिन करें।

3. Shutterstock

दोस्तों, अगर आपके पास अच्छी खासी Photos का Stock है जो आपके द्वारा Click की गई है तो आप इन फोटोज को Online Sell भी कर सकते हैं। Shutterstock भी ऐसी ही एक वेबसाइट है जो हर एक तरीके के फोटो खरीदती है और लोगों को resell करती है।

ऐसे में अगर आप के पास एक DSLR या अच्छा कैमरा का फोन है और आप अच्छी फोटो खींच सकते हैं तो आप उसे Shutterstock पे अपने Suitable Price पर बेच सकते हैं। Sutterstock के वेबसाइट पर सबसे पहले आपको अपना एक Portfolio क्रिएट करना होता है जहां आप से कुछ Samples लिए जाते हैं।

फोटो बेचते वक्त एक चीज का ध्यान रहे आप की फोटो बिल्कुल ओरिजिनल और रॉयल्टी फ्री होनी चाहिए Otherwise आपका अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है। आप nature, cooking, street food, market के फोटो बेच सकते हैं।

4. Shopify

Shopify भारत ही नहीं बल्कि पूरे World में बहुत बड़ी E-Commerce साइट है। जो लोगों के बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर उन्हें ढेर सारा Profit करवाती है। Shopify पर आप भी अपने फिजिकल स्टोर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन ले जा सकते हैं।

और आप को shipping, packaging, delivery जैसे किसी भी काम को नहीं करना होगा। Shopify की Official Website पर जाकर आप अपना  online business शुरू कर सकते हैं। शुरुआती 14 दिनों तक आपको अपना Credit Card भी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस वेबसाइट की मदद से आप अपने Product और Service को पूरे वर्ल्ड भर में कहीं भी बेच सकते हैं। ये एक बहोत famous और trusted website है।

Also Read:

Online Video dekh kar Paise kaise kamaye

Online Ad dekh kar paise kamaye

Twitter से पैसे कैसे कमाए

5. Facebook instant article

Facebook ने भी अपने Users को पैसा कमाने का एक सुनहरा मौका दिया है। Facebook instant article नाम की इस फीचर में आपको सबसे पहले इस लिंक  https://instantarticles.fb.com/  पर साइन अप करना होगा।

साइन अप करने के लिए जरूरी है कि आपके पास फेसबुक का एक पेज और एक वेबसाइट होनी  चाहिए। Facebook page और website को एक साथ instant article के इस फीचर से जोड़ना होगा।

अब आप को अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर उसका लिंक अपने फेसबुक पेज पर शेयर करना होगा, जब आपके पेज पर फेसबुक के थ्रू अच्छे खासे view आने लगेंगे तो आप इसे फेसबुक की तरफ से मोनेटाइज करा सकते हैं। Monetise होने के बाद आप फेसबुक की तरफ से भी पैसा कमा सकते हैं। 

6. Fotolia

Fotolia एक ऐसी वेबसाइट है जहां से लोग Stock Photography के rights खरीदते हैं और अच्छा खासा पैसा देते हैं।

सबसे पहले आपको Fotolia के website पर अपनी Profile क्रिएट करके पिक्चर अपलोड करना होता है। जहां book publisher, news magazine, web owner आपके Photos को खरीद के आपको ढेर सारा पैसा देते हैं। 

7. Swagbucks

दोस्तों, आज के समय में Online Survey के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट swagbucks ही है। इस वेबसाइट पर रोज कई तरह के Survey Conduct कराए जाते हैं। जिसमें Participate करके आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

आपको सिर्फ अपने Opinion को सही सही रखना होता है। इस वेबसाइट पर आप video देख कर और कुछ Games खेल कर भी पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही आपको दूसरों को refer करने पर भी पैसे मिलते है।

Swagbucks के वेबसाइट से कमाए हुए रुपयों को आप AmazonPay, FreeCharge, PayPal जैसी कई जगहों से रिडीम कर सकते हैं। ये एक बहोत ही अच्छी online paisa kamane ki website है।  

8. Amazon Kindle Publish

दोस्तों, अगर आप fictional story या novel लिखने के शौकीन है तो आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं। अब आप Amazon Kindle Publish की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर kdp.amazon.com अपनी creation को पब्लिश कर सकते हैं।

जब आपकी Writing लोगों को पसंद आएगी, तो इसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा। आप अपनी किताब की Promotion Social Media या blogs के थ्रू कर सकते हैं। जब आपके book की Sell ऑनलाइन बढ़ जाएगी तो आपको लगभग 70% तक का return दिया जाता है।

9. Fiverr

Freelance काम करके पैसा कमाने के लिए सबसे best  website आज के समय में Fiverr.com ही है। यहां आप अपनी Skills को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको digital marketing, SEO, social media, Web development, app development, Photo Editing, content writing, Web hosting जैसे किसी भी सर्विस के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप यहां उस सर्विस को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

यहाँ आपको Dollar में पैसे मिलते है। इसलिए ये एक dollar kamane ki website है। इन पैसों को आप अपने Paypal के account के जरिये निकाल सकते है। आजकल बहोत सारे लोग इस website पर काम करके अच्छे पैसे कमा रहे है।

10. Etsy

दोस्तों, अगर आप भी थोड़ा creative और innovative करने में विश्वास रखते हैं तो आपके लिए Etsy की ये वेबसाईट बहुत अच्छी साबित हो सकती है।

Etsy पर आप Personalized Gifts, Crafts, Arts, Sketches जैसी कई चीजों को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और घर बैठे ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

Benefits of online earning from websites

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही paisa kamane wala website के बारे में बताएंगे जहां आप कुछ घंटों की मेहनत से ढेर सारा रीयल पैसा कमा सकते हैं। उससे पहले हम आपको इन वेबसाइट पर काम करने के फायदों के बारे में बताना चाहेंगे।

1. Be your own boss

Online earning का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप को किसी के अंडर में काम करना नहीं पड़ता। आप अपने मनचाहे समय पर अपने हिसाब से काम कर सकते हैं।

आपको किसी को रिपोर्ट नहीं करना होता है और आपसे कोई हिसाब किताब भी नहीं मांगेगा। इसीलिए आप ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ-साथ खुद के बॉस भी हो जाएंगे।

2. Work on your suitable time

Online पैसा कमाने के लिए आपको सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक काम करने की जरूरत नहीं है। आप अपने 24 घंटे में से किसी भी समय 3 से 4 घंटे निकाल कर ऑनलाइन काम कर सकते हैं।

आप चाहे तो यह काम रात में भी कर सकते हैं क्योंकि इंटरनेट का Server 24 घंटा चलता है। अब आप अपने मनपसंद समय पर ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं।

3. Work from Home

अब आप अपने बेडरूम के Comfort से ही काम करके पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि Online काम आप कहीं से भी कर सकते हैं।

Office जाने में लगने वाला travel expense और time भी ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने में नहीं लगता है। इसीलिए वेबसाइट पर ऑनलाइन काम करके अब आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं।

4. Endless possibilities with no investment

Internet पर ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने की कोई फिक्स लिमिट नहीं है। आप हजार रुपए से लेकर कई करोड़ रुपए तक कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है की Online Earning करने के लिए आपको एक रुपए भी Invest करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हजारों तरीके मौजूद है जो हर एक व्यक्ति आसानी से कर सकता है और आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

5. Safe and secure payment

इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा लोग hourly या per task पे काम करते हैं। जिसमें वह प्रत्येक घंटा काम करने का पैसा लेते हैं, या एक काम पूरा हो जाने पर पेमेंट लेते हैं। इसीलिए यहां ज्यादा फ्रॉड होने का Chance नहीं होता।

अगर आप इंटरनेशनल क्लाइंट के साथ काम कर रहे हैं तो पेमेंट PayPal के द्वारा होता है, जो आसानी से आपके बैंक अकाउंट में transfer हो जाता है। अगर Client इंडियन है तो Gpay, Phonepe, Paytm से आप आसानी से पैसा ले सकते हैं।

FAQs:

बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने वाली वेबसाईट कोनसी है?

अगर आपके पास कुछ skills है तो आप Fiverr, Upworks या Freelancer जैसी websites का use करके बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है।

फ्री मे पैसे कमाने वाली वेबसाईट का नाम क्या है?

अगर आप सच मे online कुछ काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो आप Fiverr जैसी वेबसाईट का इस्तेमाल कर सकते है। यहा पर आप अपनी skills बेच कर पैसे कमा सकते है।

भारत मे सबसे अच्छी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाईट कोनसी है?

Quara ये एक online पैसे कमाने वाली वेबसाईट है, जहा पर आपको सवालों के जवाब देने होते है।

Also Read:

[नया तरीका] Meesho App से पैसे कैसे कमाए

[Top 10] पैसा जीतने वाला Game

Digital Marketing se Paise kaise kamaye

Conclusion:

अगर आपको हमारा ये पोस्ट Online paise kaise kamaye website अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Thanks

Leave a Comment

WhatsApp