KreditBee App क्या है ? कैसे 10 मिनट मे 1 लाख तक का Loan ले ?

दोस्तों, आजकल बहोत सारे लोग KreditBee App kya hai ? इसके बारे में जानना चाहते है। क्योंकि इस App की मदद से आप online personal loan ले सकते है।

दोस्तों, पैसों की जरुरत हर किसी को पड़ती है। और Emergency कब आ जाये इसके बारे में भी हम कुछ कह नही सकते। अगर आप इस App के बारे में जानकारी लेकर रखते है, तो future में आप इस App की मदद ले सकते है।

दोस्तों, हम में से बहोत सारे लोगों को Loan की जरुरत होती है, लेकिन सही Platform न मिलने के कारण लोगों को सही समय पर Loan नही मिल पता है। जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

बाकि के Loan देने वाली companies या banks की तुलना में KreditBee App लोगों को काफी आसानी से Loan प्रदान कर रहा है। इस App के बारे में कम जानकारी होने के कारण Online loan के बारे में लोगों को जानकारी नही है।

बहोत सारे लोगों को ये भी नही पता होता की online भी loan मिलता है। इसलिए आज हम आपको KreditBee App kya hai? और kreditBee App se loan kaise le के बारे में पूरी details में जानकारी देने वाले है।

KreditBee App क्या है?

दोस्तों, Kreditbee ये एक ऐसा Android Application है, जो आपको online loan देता है। ये App आपको बहोत कम समय में 1 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का loan देता है।

आप Google Play Store से इस App को बहोत ही आसानी से download कर सकते है। इस App को Finnovation Tech Solution Pvt Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है। ये कंपनी NBFC द्वारा approved है और RBI के Guidelines के हिसाब से काम करती है।

इस App को 2018 में Play store पर launch किया गया था। और अभी तक इस App को 10 million लोगों ने download किया है और इस app को 4 star रेटिंग मिली है।

दोस्तों, Kreditbee App पुरे India में किसी को भी Loan देता है, आपके पास बस कोई income का source होना चाहिए। अगर आप कोई Job करते है या Self employed हो या working women हो आप सभी घर बैठे इस App की मदद से Loan ले सकते है।

KreditBee App kitne Interest pe loan deta hai ?

दोस्तों, अगर आप Kreditbee App से Loan लेते है, तो आपको इसके लिए लगभग 36% तक सालाना Interest यानि ब्याज देना होगा जो आपके Loan की amount के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।

इसके साथ ही आपको कुछ Processing fee भी देनी होती है। मतलब अगर आप 15000 का loan लेते है, तो आपको 1000 processing fee और GST pay करना होगा।

इसके साथ ही Online wallet और Net banking use करने के लिए आपको एक्स्ट्रा 150 रुपये से अधिक हर EMI पर देने होंगे। इस App से Loan लेने से पहले आपको कोई भी पैसा नही देना होता है।

Also Read:

Intraday me Paise Kaise Kamaye 2022 । Daily 2000 रुपए कमाए

Online Paisa Kamao Without Investment

KreditBee App se Kon kon Loan le sakta hai ?

दोस्तों, Kreditbee App से Loan लेने के लिए आपके पास निचे बताये गए सारी चीजों का होना अनिवार्य है। तो चलिए जानते है की Loan लेने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए।

1. आपकी Age 18 to 50 के बिच में होनी चाहिए।

2. सिर्फ Indian ही इसके लिए Apply कर सकते है।

3. आपके पास अपने saving account के लिए Internet banking होनी चाहिए।

4.Kreditbee App को इनस्टॉल करने के लिए Android phone और Internet Connectivity चाहिए।

5. सबसे जरुरी आपके पास अपना कुछ ना कुछ Income Source होना चाहिए।

6. आपका Cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए।

KreditBee App se Loan lene ke liye kya kya documents lagte hai ?

दोस्तों, अब अगर आप Kreditbee App से loan लेने की सोच रहे है, तो आपके पास कुछ जरुरी documents का होना बहोत ही जरुरी है। इन documents को आपको Online upload करना होता है।

  • Id Proof
  • Address Proof
  • Income Proof ( Pay Slip and Bank Statement)
  • Self Photo

KreditBee App se loan kaise le ?

दोस्तों Kreditbee App से loan लेने के लिए सबसे पहले आपको play store से इस App को download करके अपने mobile में Install करना होगा। 

उसके बाद आप अपने Gmail या Facebook account से इस App में Sign up कर सकते है। आगे आपको अपना mobile no डाल के OTP के through verify करना है।

फिर आपके सामने एक नया page ओपन होगा उसमे आप loan के लिए Apply कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको अपना Original Pancard और Aadhar card तैयार रखना होगा।

आपको निचे एक option दिखेगा Get Instant Approval उसपर आपको click करना है। इसके बाद आपके सामने एक Form ओपन होगा जिसमे आपको अपनी details भरनी है।

इसमें आपको First और last name, Birth date, Gender ,Pincode और आपकी monthly income डालनी है। इसके बाद आपको अपना Pancard number डालना है और confirm करके next पर click करना है।

फिर ये App आपकी जानकारी को process करेगा और बताएगा की आपको loan मिलेगा या नही। अगर आप loan लेने के लिए सही साबित होते है तो Continue to apply पर click करे।

इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, इसमें पहला जो option है KYC Document का इस पर क्लिक करना है और Aadhar और Pancard की details को फिल करना है। और फिर confirm and continue पर क्लिक करना है।

आगे Basic information के ऑप्शन पर click करके details भरनी है और continue पर click करना है। इसके बाद आपसे Reference contact माँगा जाएगा। इन सारी details को fill करने के बाद form को submit कर दे।

इसे sumbit करते ही आपका Loan लेने के लिए form सबमिट हो जाएगा। अब आप जिस Page पर है उसे Refresh करते ही आपको कितना Loan मिलेगा ये यहाँ पर पता चल जाएगा। आपको जितना भी Loan मिलेगा वो Unlock रहेगा आपको बस Get now पर क्लिक करना है।

फिर आपसे आपकी bank details मांगी जाएगी जैसे आपका Account no, IFSC code। इसके बाद आपको Esign verification करना होता है जिसके लिए आपको NSDL के webpage पर refer किया जाता है।

यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। फिर उस Aadhar number पर Register mobile number पर एक OTP आयगा उसे यहाँ Enter करे और आपका Loan का Process पूरा हो जायगा। Loan की amount सीधे आपके Bank account में जमा हो जाएगी।

Also Read:

Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए

गरीब को तुरंत लोन कैसे मिलेगा (हर आदमी को 100% ऐसे मिल सकता है)2022

[नया तरीका] Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Dhani App se Paise kaise kamaye Rs.15000 रुपए महिना कमाए

Conclusion:

दोस्तों, आज के समय में Personal loan लेने के लिए कोई भी Bank या संस्था आपकी Sallary को देखती है और इसके बाद कुछ Documents आप से लिए जाते है इसके बाद भी आपको Loan नही मिल पाता है।

लेकिन अब आप छोटे मोटे loan के लिए Kreditbee App का use कर सकते है। इस App की मदद से आपको 15 मिनट के अंदर ही Loan मिल जाता है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Kreditbee app kya hai? अच्छा लगा हो, तो इसे Share जरुर करे।

Thank You ! 

WhatsApp