दोस्तों, आज हम Hago app se paise kaise kamaye? के बारे में जानकारी हाशिल करेंगे। आप सब ने कही ही ना कही इस App का नाम तो सुना ही होगा। और बहोत सारे लोग इस App का इस्तेमाल भी करते होंगे।
आज हम Hago App के बारें में जानेंगे जिसमें आप खेल खेलकर पैसे कमा सकते है। कई सारे लोग अपने Free time में कई तरह के गेम खेलते है । जिससे उनका mind स्थिर रहता है और उनकी थकावट भी दूर हो जाती है ।
इस कारण वे लोग ऐसे ही Applications को खोजते है जो Game खेलने के पैसे देते है ? Hago App उन्ही के लिए बना है । इसमें ये लोग आकर तरह तरह के खेल खेलकर पैसे कमा सकते है ।
Hago App क्या है?
दोस्तो Hago App एक Gaming App है। Hago App के नये तथा कई सारे feature से लोग इसकी ओर काफी अधिक तेजी से Impress होते जा रहे है । कई लोग इसके बारे में जानते तो है परंतु ये नही जानते है कि इसका पूरा नाम क्या है? इसलिए हम बता दे कि इसका पूरा नाम Have A Good One है ।
इसे कई सारे लोग Social Gaming App के नाम से भी जानते है । जिस प्रकार से आप Social Media पर लिखे हुए किसी भी Article या Comment पर आप वापस Comment या अपनी राय देते है । ये सब काम आप Hago App पर गेम खेलते समय भी कर सकते है । इसी कारण से इसे Social Gaming App भी कहते है ।
इस App की कुछ खास बाते भी है । इसमें गेम खेलते समय आप अकेले भी खेल सकते है तथा Multiplayer के साथ भी खेल सकते है । इसमें आप अपने रिश्तेदार या Friends के साथ गेम खेल सकते है । यहां तक की आप इसमें Stranger के साथ भी खेल सकते है जब आपको उसके साथ खेलना अच्छा लगता है तो आप उसे Friend request भेज सकते है । जिसके बाद आप आराम से एक साथ मिलकर Game खेल सकते है ।
इसमें आपको कई तरह के Mini Game, kids game, जासूसी के गेम इत्यादि देखने को मिलते है । आप इन Games को खेल सकते है । Hago Apps में आपको लगभग 80 तक गेम्स मिलेंगे । नीचे कुछ Games के नाम दिये है ।
Hago App se paise kaise kamaye?
Hago App में आप Game खेलकर उस Game को जीतकर पैसे कमा सकते है । इसके साथ ही आपको अपने दोस्तो को अपनी Link से Invite करने पर भी कुछ commission मिलता है । आप इसे share करके भी पैसे कमा सकते है । प्रति share पर आपको लगभग 25 रुपये मिलते है। तो चलिए जानते है Hago app से पैसे कैसे कमाए जाते है।
1. Hago App में खुद को log In करके
आप इसमें Log in करके पैसे कमा सकते है । जब आप Hago App में Log in करते है तो आपको इसके बदले free में 500 coins मिलते है । जिसका उपयोग कर आप गेम खेल सकते है और उन सारे गेम को जीतकर आप और अधिक coins कमा सकते है । जिसको आप पैसो में बदल सकते है ।
2. Coin exchange करके पैसे कमाए
इसमें आप अपने coins को exchange करके पैसे कमा सकते है । आपके द्वारा गेम खेल कर जीते हुए Coins को आप exchange कर सकते है । इसके लिए आप अपने Coins दूसरे किसी Player या Friend को दे सकते है ।
या फिर यदि आपके दोस्त के सारे coins खत्म हो जाते है या हार जाता है तो आप उसे coins देकर उसके बदले पैसे ले सकते है ।
3. Friend Request भेज कर पैसे कमाए
इसमें आप Friend request भेज कर भी पैसे कमा सकते है । यदि आपको कोई एक गेम बहुत ही ज्यादा पसंद है और आप उस गेम को खेलने के लिए दूसरो को request भेज सकते है । और जब वह आपकी request को स्वीकार करता है । और वो उस गेम को खेलता है तो उसके बदले आपको अलग से coins मिलते है । जिससे आप पैसे कमा सकते है ।
4. Hago App share करके पैसे कमाए
इसमें आप अपने दोस्तो को Invite करवाकर भी पैसे कमा सकते है । आज के Time में कई ऐसे App होते है जहां पर आपको Share का विकल्प दिखाई देता है । जिसके जरिए उस App की link को Share करके पैसे कमा सकते है ।
इसी तरह से आपको Hago App में भी share का विकल्प दिखाई देता है । आप इस App की Link को Share करेंगे तथा जो भी आपकी link से जुङेगा उसके बदले आपको कुछ पैसे भी मिलते है । इसके लिए आपको 10 से 50 coins मिलते है । इस तरह से आप लोगो को Invite करके पैसे कमा सकते है ।
5. Hago App पर game जीत कर पैसे कमाए
Hago App में आपको 80 से अधिक गेम खेलने के मिलते है । आप उस मे से किसी भी गेम को जो आपको अच्छा लगता है । आप उस गेम को खेलकर जीतकर दिन के 100 से 2000 तक के coins कमा सकते है ।
6. Gift से पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि कई ऐसे Games And Apps होते है जिनमें गेम जीतने पर आपको Gift मिलते है । उसी प्रकार से आप Hago App में भी आपको Games जीतने के बाद आपको गिफ्ट मिलते है । जिन्हे आप अपने Friends को बेच कर Money Earning कर सकते है ।
Hago App kis Desh ka hai?
दोस्तों, आप में से बहोत सारे लोग ये जानना चाहते है की Hago App kis Country ka hai? तो Hago App ये एक China का social gaming platform है ।
Hago App ko kisne banaya?
Hago App को China की एक कंपनी SINGAPORE PTE . LTD ने जुलाई 2018 में ने launch किया है। इस App की साइज 77.18 MB है तथा इसकी Review Rating 4.6 है, जो हमारे हिसाब से काफी अच्छी है । इसको 100 Million से अधिक लोग पसंद करते है। इस कारण ये Application आजकल trend में है । ये Hago App androids और IOS दोनो के लिए उपलब्ध है । Hago App आपको Play Store और App Store दोनो उपलब्ध करवाया गया है । आप कई से भी इसे Download या install कर सकते है ।
Hago App se paise withdraw kaise kare
दोस्तों अब आप Hago app से पैसे कमाना तो जान गए होंगे लेकिन आपको Hago App se paise kaise nikale के बारे में भी जरुर जानना चाहिए। Hago App से पैसे निकलने के बहोत सारे Options आपको मिलते है। आप Paytm, Google Pay, UPI या फिर YONO SBI App का भी इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आप कम से कम 25 तथा ज्यादा से ज्यादा आप Unlimited पैसे कमा निकाल सकते है । यहां से पैसे को निकालना बहुत ही आसान है।
इसके लिए आपको Hago App के अंदर अपने Garden में जाना है । वहां पर आपको कॉर्नर में अपनी जमा राशि दिखाई देगी । ये जमा राशि 25 रुपये अधिक होनी चाहिए । नही तो हम पैसे नही निकाल पाएंगे ।
यदि आपके पैसे निर्धारित पैसों से अधिक है तो आप Play & Earn Free Paytm cash के जरिए अपने पैसों को withdraw के Option पर क्लिक करके निकाल सकते है । इस तरह से आप अपने पैसों को अपने Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो। इससे आपको पता चला होगा की how to transfer money from hago to paytm ।
इसमें एक खास ध्यान देने की बात यह है कि आपको ये पैसे 20 से 30 दिनो के बाद मिलेंगे। तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे की Hago money plant se paise kaise nikale ।
भारत में Hago App को बंद क्यो किया?
Hago App के रिलीज होने के एक महीने बाद ही उसने 50 मिलियन डाउंलोड करने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। इस पर चाइना की एक कंपनी का स्वामित्व है ।
Hago App भारत में Banned है । भारत व चीन के लगातार बढते दबाव के कारण भारत ने कुछ एप्स को Banned करने के लिए 59 App की एक लिस्ट बनाई थी। उसमें Hago App भी शामिल है ।
भारत सरकार को इस पर भारत की गोपनीयता की नीति को उल्लघन्न करने का संदेह होने के कारण इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Also Read,
- Mobile se Paise kaise kamaye
- Game Khelo Paise Kamao
- Paisa Kamane ka App 2023
- MPL App se Paise kaise kamaye
Conclusion:
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आपको हमारी ये पोस्ट Hago app se paise kaise kamaye? जरुर पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने Hago app को download करने से लेकर पैसे निकालने तक की सारी जानकारी दी है।
अब आप भी घर बैठे Hago app पर Games खेलकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आपके किसी friends या रिश्तेदारों को गेम्स खेलना अच्छा लगता है तो उसे हमारी पोस्ट जरुर शेयर करे। ताकि वो भी Hago app पर game खेलकर पैसा कमा पाए।
Thank you!