Google Task Mate App se Paise kaise kamaye 2023

दोस्तों, आपको Google Task Mate App se Paise kaise kamaye जरुर जानना चाहिए। क्योंकि इसका Beta version अभी अभी India में launch हुआ है। दोस्तों अगर आप भी घर बैठे Google से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो, आपके लिए ये एक बहोत ही अच्छा मौका है।

दोस्तों, Google ने India में Google Task Mate App की testing शुरू कर दी है। इस App का use करके आपको बस कुछ आसान Task कम्पलीट करने होंगे, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

आज के समय में हर कोई online घर बैठे पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए लोग नए नए तरीकों का इस्तेमाल करते है। लेकिन बहोत से ऐसे App होते है, जो फ्रॉड करते है और उनसे पैसे भी बहोत कम मिलते है। लेकिन दोस्तों अब Google खुद आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रहा है।

जैसा की हम सबको पता है, Google ये एक बहोत ही बड़ी कंपनी है। Google से पैसे कमाने के बहोत सारे Trusted तरीके भी है।

लेकिन उसके लिए आपके पास skill होना जरुरी था। पर Google Task Mate App में आपको बस Simple और आसान Task पुरे करने होंगे, जिसके बदले Google आपको पैसे देगा। दोस्तों अब हम Google Task mate App के बारे पूरी डिटेल्स में जानकारी हाशिल करते है।

Google Task Mate App क्या है?

दोस्तों, जैसा की आपको इस App के नाम से ही पता चला होगा की, आपको इसमें कुछ Task कम्पलीट करने होगे। जिसके लिए आपको डायरेक्टली Google से पैसे मिलेंगे।

Google Task Mate App को आप बहोत सी आसानी से Play Store से download कर सकते है। लेकिन अभी इस App को कुछ ही लोग use कर सकते है। क्योंकि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। लेकिन बहोत ही जल्द आप free में इस App को use कर सकते है।

इस App पर आपको कुछ Task complete करने होते है, जैसे की अपने पास के दुकान की फोटो खीचके अपलोड करना। इन टास्क को पूरा करने पर आपको Indian रुपए मिलते है।

इस App में कई Level भी होंगे। आप जैसे जैसे task कम्पलीट करते जाओगे वैसे वैसे आपकी लेवल बढती जाएगी। आपको इस बात की जानकारी भी मिलेगी की आपने कितने Tasks पुरे कर लिए है और आपकी Performance कैसी रही है। इसके साथ ही आपको ये भी पता चलेगा की आपने कितने पैसे कमाए है।

Google Task Mate App se paise kaise kamaye

Google Task Mate App se Paise kaise kamaye
Google Task Mate App se Paise kaise kamaye

दोस्तों, Google Task Mate App से पैसे कमाना बहोत ही आसान है। आपको इस App पर कुछ simple task को कम्पलीट करना होता। ये Task अलग अलग हो सकते है।

इसमें आपको Survey करने के कुछ सवाल भी पूछे जायेंगे, जिसका सही जवाब आपको देना होगा। या फिर किसी दुकान, रेस्टोरंट कि फोटो upload करना या English भाषा को अपने Local या अन्य किसी भाषा में translate करना etc।

इस App में आपको दो तरह की Category task देखने को मिल सकते है। एक होगा Sitting Tasks और दूसरा Field Tasks। Sitting tasks में आपको घर बैठे Tasks कम्पलीट करने होते है। जैसे किसी sentence को रिकॉर्ड करना या फिर अपने Local language में ट्रांसलेट करना इत्यादी।

Field Tasks में आपको बाहर जाकर Tasks को कम्पलीट करना होता है। इसमें आपको किसी दुकान के front की फोटो लेना और Mapping के बारे में जानकारी देनी पड़ सकती है। इस App की सबसे अच्छी बात ये है की आप इन Tasks को कभी भी, किसी भी जगह से अपनी कम्फर्ट नुसार पूरा कर सकते है।

Google Task Mate App से पैसे Transfer कैसे करे

Google Task Mate App

दोस्तों, इस App से कमाए गए पैसों को आप बहोत ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है। क्योंकि इसमे आपको अपनी currency यानि रुपए में पैसे मिलते है।

आप अपने किसी भी E wallet या bank account की डिटेल्स को सबमिट कर सकते है। और tasks कम्पलीट करके कमाए हुए पैसों को बहोत ही आसानी से अपने bank account या E wallet में ट्रान्सफर कर सकते है।

Also Read:

Google se paise kaise kamaye Rs.25000 per month

[Top 11] Game khel kar Paise kaise kamaye 2023

Dhani App se Paise kaise kamaye 15000 रुपए तक महिना कमाए

Online Sawalo ke Jawab dekar Paise kaise kamaye

Twitter से पैसे कैसे कमाए

Conclusion:

दोस्तों, आज के समय में पैसा कमाना बहोत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप रोज थोडा टाइम निकाल कर Google Task Mate App का इस्तेमाल करके Task complete करते है। तो आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

इस App को आप अभी Refferal code से ही use कर सकते है। पर बहोत ही जल्द इसकी टेस्टिंग ख़तम होने के बाद ये सबके लिए फ्री में अवेलेबल ही जायगा। तब आप इस App पर Task पूरा करके पैसा कमा सकोंगे।

दोस्तों, अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Google Task Mate se paise kaise kamaye अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरुर करे। 

Leave a Comment

WhatsApp