Google से पैसे कैसे कमाए 2023 (Rs.21,000 /month)

दोस्तों क्या आप भी Google se paise kaise kamaye सीखना चाहते है और वो भी घर बैठकर तो इस post को ध्यान से पढ़िए।

Google se paisa kamane के लिए आपको कुछ भी investment करने की जरुरत नही है।

जैसा की आप सभी जानते है की Google एक बहोत बड़ी company है आजकल सभी लोग google का use करते है अगर हमें कुछ भी information चाहिए होती है तो हम Google पर सर्च करते है।

आज की date मे Google एक ऐसा platform है जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों कमा सकते है।

अब आप सभी सोच रहे होंगे की Google se paise kamaye के लिए हमें कोई course करना पड़ेगा तो में आपको ये बता दु की ऐसा कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं है।

Google से पैसे कैसे कमाए?

में आपको top 5 tarike बताऊंगा जिसकी मदद से आप google se paise कमा सकते हो।

आपको सिर्फ अपना एक Google account (Gmail) बनाना पड़ेगा जिसकी हेल्प से आप google के किसी भी service को use कर सकते है।

1. YouTube से कमाए

YouTube एक बहोत ही famous और Google का ही product है । आसान तरीका है google se paisa kamane का YouTube से वो भी आप बिना investment के घर बैठे paise kamaye जा सकते है।

आपको सिर्फ video बनाकर upload करनी पड़ती है उसके बाद Google आपको उन video को upload करने के लिए paise देगा।

इसका एक advantage यह भी है की YouTube से paisa kamane के साथ साथ आप popular भी हो सकते है।

आप निचे दिए गए steps को follow करके Youtube se paisa कमा सकते है।

1. सबसे पहले आप YouTube पर एक channel बनाये और उसको एक unique नाम दे।

2. YouTube चैनल को एक different और आकर्षक logo लगाये। अपने channel को art लगाये।

3. Videos बनाकर YouTube पर अपलोड कर दीजिये। अपने video का एक custom thumbnail बनाकर उसका use करे।

4. Title,tag,description मे keywords का use करे।

5. Videos के views बढाने के लिए उसे social media पर share करे।

6. अपने YouTube channel के 1000 subscriber पूर्ण करे।

7. 4000 hours का watchtime अपने video पर complete करे।

8. अब अपने YouTube channel को Google AdSense से join करे।

9. इसके बाद जैसे ही आपका YouTube channel google से monetize हो जायगा, आपकी video पर विज्ञापन(ads) आना शुरू हो जायगा।

10.अब आप Google की मदद से YouTube se paisa kamana शुरू कर पायगे।

2. Blogging से कमाए

Google se paise kaise kamaye ? का दूसरा सबसे अधिक popular तरीका है blogging, यहाँ भी आप बिना किसी investment के घर बैठे paisa kamaye सकते है। Blogger भी Google की ही एक free सर्विस है।

Blogging क्या होता है?

दोस्तों आप सोच रहे होंगे ये blogging क्या है, और blogging se paise kaise kamaye, इसमे क्या करना पड़ता है, तो blogging का सीधा मतलब लेख (आर्टिकल) लिखना होता है।

आप internet पर जो article पढ़ते है जैसे कोई news, story, कोई information उसे blog कहते है।

आपको किसी भी विषय की जानकारी हो तो आप उस विषय पर article लिखकर google se लाखों रुपये कमा सकते हो।

अब आपके दिमाग मे ये सवाल जरुर आया होगा की कोनसे topic पर आप अपना blog लिखे जिससे आप google से पैसे कमा सकते हो।

तो आप कोई भी नयी जानकारी जैसे न्यूज़ हो, नए सामानों की reviews, टेक्नोलॉजी रिलेटेड टॉपिक्स, education की information, खाना बनाने की recipies, health and fitness टिप्स, latest जॉब vacancy, यैसे टॉपिक्स पर post लिख सकते है।

आप जिस भी फील्ड मे job करते है उससे related पोस्ट लिख सकते है।

इसमे आपको एक चीज़ ध्यान मे रखनी है, की हर week मे कम से कम 2 या 3 post आपको लिखनी होंगी। और आपकी हर post minimum 500 शब्दों की होनी चाहिए।

Free blog कैसे बनाते है ?

तो आएये Google se paise kaise kamaye का दूसरे step by step जानते है की free मे blog कैसे बनाये और कैसे blogging se paise कमाए।

1. सबसे पहले आप Google पर https://www.blogger.com ये website विजिट करे।

2. फिर create your blog ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद अपनी Gmail Id से लॉग इन करे।

3. उसके बाद continue to blogger यैसा एक page ओपन होगा, उसपर click करे।

4. आगे create new blog पर क्लिक करे। और अपने blog का details भरे। इसमे आपको अपने blog का title, address और theme choose करना पड़ता है।

5. इसके बाद New post पर click करे और अपने blog का title डालकर post लिखे और उसे पब्लिश कर दे।

Also Read,

3. Google AdSense से पैसे कमाए

google adsense se paise kaise kamaye in hindi जैसा की इसके नाम मे ही google का word आता है,तो यह google की ही एक service है। i, Google AdSense एक advertising network है,

जो विज्ञापन देनेवाला (एडवरटाइजर) और विज्ञापन को पब्लिश करने वाला ( पब्लिशर) दोनों के बिच मे काम करता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा advertising नेटवर्क है।

अगर आप भी blogging या youtube channel से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको google adsense के बारे मे जरुर पता होना चाहये।

क्योंकि इसकी मदद से ही आप blogging और youtube से पैसे कमा सकते हो।

Google AdSense कैसे काम करता है?

जब आप किसी website या blog विजिट करते है, तब उसमे आपको google द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले विज्ञापन (Ads) दिखेंगे।

अगर आप इन Ads पर click करते है, तब google adsense को इससे पैसे मिलते है। इन पैसों का कुछ percent website मालिक को मिलता है।

इसी तरह जब आप youtube पर video देखते है,तब बिच मे कुछ Ads दिखती है।

अगर आप ने उन ads को पूरा देखा या उनपर पर click किया तो google adsense को इससे paise मिलते है। वो विडियो जिसने भी बनाया हो उसको भी google adsense से पैसे मिलते है।

आप निचे दिए गए steps follow करके Google AdSense से पैसे कमा सकते हो।

1. सबसे पहले Google AdSense से paise kamane के लिए आपको पास youtube channel या blog होना चाहिए।

2. इसके बाद आपके पास अपनी एक यूनिक Email Id होनी चाहिए।

3. फिर google adsense account बनाये। अपनी बैंक अकाउंट की details भरे।

4. आगे अपने youtube चैनल और blog को google adsense से approved करे।

5. अपने google adsense account मे 100$ पुरे होते ही आप उन पैसो को अपने बैंक account मे transfer कर सकते हो।

4. Google Play store से पैसे कैसे कमाए

आजकल हर किसी के पास smartphone है और उसमे बहुत सारे apps होते है,जिन्हें हम daily use करते है।

आपको पता ही होंगा की Google play store पर लाखों apps available होते है। और इन apps मे भी आपको विज्ञापन(ads) दिखती है।

क्या आप जानते हो की आप भी गूगल प्ले स्टोर का इस्तिमाल करके पैसे कमा सकते है। आप अपना खुद का app बनाकर google se paise कमा सकते है।

अब आप सभी सोच रहें होंगे की हमें तो कोई app बनाना नही आती। तो इसके लिए आपको youtube पर बहुत सारे videos मिलेंगे जिसे देखकर आप बहुत ही कम समय मे apps बनाना सिख सकते है।

App बनाने के बाद उसमे google admob से ads लगाकर आप पैसे कमा सकते हो।

Google Admob क्या है?

Google Admob एक मोबाइल advertising network है, जो app मे ads दिखाता है। दोस्तों Google se paise kaise kamaye ?

जैसे किसी youtube channel या किसी website से पैसे कमाने के लिए आपको उसे google adsense से जोड़ना पड़ता है,

वैसे ही किसी भी app से पैसे कमाने के लिए google ने google admob बनाया है। Google admob के जरिये आप अपनी app पर विज्ञापन (ads) लगाकर google से पैसे कमा सकते हो।

Google Play store से पैसे कमाने का तरीका

सबसे पहले आप अपनी app बनाये और उसे अच्छी तरह से design करे। आपकी app unique होनी चाहिए।

1. App को google admob से approved करके उसपर ads लगाये।

2. फिर अपने app को google play store पर पब्लिश कर दे।

3. पब्लिश करने के बाद अपने दोस्तों और अपने ग्रुप में उसे share करे। सोशल मिडिया पर भी अपनी app को शेयर करे।

आपकी app जितनी ज्यादा download होगी, आपकी इनकम उतनी ही अधिक होगी। इस प्रकार आप अपनी app बनाकर google play store पर पब्लिश करके google से पैसे कमा सकते हो।

इस फील्ड मे compitation कम है,इसलिए यह एक बेस्ट तरीका है google से पैसा कमाने का

5. Google adword से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले हम ये जानते है की Google adword क्या है।

Google adword एक online advertising सर्विस है। अगर आप एक blogger है तो इसकी मदद से आप अपने product या सर्विस को लोगों तक पहुंचा सकते हो।

google adword एक keyword researching tool है, जिसकी मदद से आप अपने product को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है।

जब आप अपने website को google adword से कनेक्ट करते है,और कोई आपकी website से related जानकारी search करता है,

तब google website पर corner मे आपकी website की ads show करता है। इससे आपकी website पर ज्यादा traffic आता है। और traffic बढ़ने से आपकी income भी बढ़ जाती है।

Google Adword से पैसे कमाने का तरीका

1. सबसे पहले google की adword website को visit कीजिये।

2. उसपर अपना account फ्री मे create करे।

3. फिर उन keywords को find करे, जिसपर आप अपने product को बेचने के लिए ads चलाना चाहते है।

4. Google adword की मदद से ads को चलाये।

Also Read,

Conclusion

दोस्तों इस article मे हमने आपको बहुत ही simple और आसान तरीके से ये बताया है की google se paise kaise kamaye जाए।

हमने आपको 5 बहुत ही popular तरीके बताये है,जिनमे से आपको जो अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल करके google से पैसे कमा सकते है।

इस article की मदद से आप भी online घर बैठकर google se paise kaise kamaye 2023 से लाखों पैसे कमाये।

WhatsApp