Freelancing से पैसे कैसे कमाए? (Daily कमाए Rs.500 से Rs.2000) 2024

दोस्तों, क्या आप भी घर बैठे online काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपको freelancing se paise kaise kamaye पता होना चाहिए।

दोस्तों, अगर आप अपने हिसाब से अपनी life जीना चाहते हो यानी आप जॉब और business के tension से फ्री होना चाहते हो, तो freelancing आपके लिए एक अच्छा option साबित हो सकता है।

Freelancing कोई भी कर सकता है, बस आपके पास कुछ स्किल होना चाहिए। अगर आप एक student है, कोई जॉब या बिज़नेस करते है, तो भी आप freelancing करके extra income कमा सकते है। फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को freelancer कहते है। Freelancer ये self employed होता है, वो किसी कंपनी के लिए काम नही करता है।

एक Freelancer अपने skills का use करके clients को अपनी service प्रोवाइड करता है। यहाँ पर clients कोई कंपनी या कोई आदमी भी हो सकता है। मतलब freelancer किसी भी प्रोजेक्ट पर काम कर सकता है। और प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उसको client से payment मिलता है। उसको अपने experience के बेस पर payment मिलता है।

Freelancing क्या है?

दोस्तों, Freelancing ये काम करने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप अपने time के हिसाब से अलग अलग clients के लिए contract लेकर काम करते है।

अगर आपके पास किसी चीज़ का अच्छा skill है जैसे Writing, फोटोशॉप, ग्राफ़िक डिज़ाइन, web development, data entry, Video editing, SEO, पेंटिंग और बहोत सी चीजें। और किसी व्यक्ति को इन मे से कुछ करवाना है तो आप उनके काम को complete कर सकते है।

इसके बदले वो व्यक्ति आपको पैसे देगा इसको ही Freelancing कहते है। आपको Internet पर बहोत सारी ऐसी websites मिलेगी जहाँ पर आप freelancing कर सकते है।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आपको अपने skills और योग्यता के अनुसार किसी भी freelancing वेबसाइट पर अपनी profile बनानी है। उसके बाद आपको अपने एक्सपीरियंस को बताना है।

इसके साथ ये भी मेंशन करना है कि आप प्रति घंटा कितना चार्ज करेंगे या एक प्रोजेक्ट कम्पलीट करने के लिए कितने पैसे चार्ज करेंगे। कोई भी कस्टमर आपका profile देख कर ही आपको काम देगा। आपको उस काम को तय समय मे पूरा करके देना है। काम पूरा होने के बाद आपको आपका payment मिल जायेगा।

1. Freelancer कैसे बने?

दोस्तों, अगर आप भी अपनी skills का use करके online पैसे कमाना चाहते, तो आपको किसी भी freelancing site पर sign up करना होगा। उसके बाद आपको अपनी एक अच्छी profile बनानी है।

आपको अपने पोर्टफोलियो में अपने experience को जरूर add करना है। फिर आपको अपने काम की एक price तय करनी होगी। शुरुवात में आप इसे कम ही रखे जिससे आपको जल्दी काम मिलेंगे।

एक्सपीरियंस आने के बाद आप अपने हिसाब से पैसे बढ़ा भी सकते है। अपने काम को तय समय मे complete करे जिससे कस्टमर के साथ आपके रिलेशन अच्छे रहेंगे। इससे आपको ज्यादा और जल्दी काम मिलेंगे।

2. Freelancing की top 3 websites

दोस्तों, आप एक साथ multiple sites पर अपना account बना सकते है। और इन सभी sites से पैसे कमा सकते है। हम यहाँ आपको freelancing की टॉप 3 वेबसाइट्स के बारे में बता रहे है। जिन्हें सबसे ज्यादा use किया जाता है।

1. Fiverr

दोस्तों, freelancing की सबसे popular और ज्यादा use की जाने वाली वेबसाइट Fiverr है। इस वेबसाइट को 2010 में launch किया गया था और तब से ये वेबसाइट दुनिया की सबसे बड़ी online जॉब मार्केट के रूप में उभरी है।

आज के समय मे इसके करोड़ो users है और हर दिन इस website पर करोडों का लेनदेन होता है। Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर अपना account बनाना होगा। अपनी प्रोफाइल complete करने के बाद आपको fiverr पर Gigs बनाने होंगे।

Gig एक जॉब post होता है जिसमे आपको अपने काम और उसकी कीमत के बारे में बताना होता है। एक gig में आप कई plans रख सकते है। Gig को आप अपने प्रोफाइल पर बना सकते है। Gig बनाने से पहले Fiverr आपको अपनी प्रोफाइल setup करवाएगा। आप Fiverr के रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते है।

2. Freelancer

दोस्तों, Fiverr के बाद दूसरी सबसे use की जानी वाली वेबसाइट Freelancer. in ये है। इस वेबसाइट पर भी आपको लगभग सभी फील्ड के जॉब मिल जाएंगे।

जब आप freelancer पर account बनाते है और अपनी profile सेट करते है, तब आपको वहां बहोत सारे projects दिखाई देंगे। आप अपने skill के अनुसार काम चुन सकते है और उसे time पर पूरा करके पैसे कमा सकते है।

Also Read:

Content Writer कैसे बने? (कमाए Rs.150 से Rs.2000)

[Top 10] Online Paise kaise kamaye Website

घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ( सबसे बेहतर तरीका )

3. Upwork

दोस्तों, ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए Upwork ये बहोत ही अच्छी freelancing वेबसाइट है। सबसे पहले आपको Upwork पर अपना account बनाकर profile सेट करनी है। अब clients आपकी प्रोफाइल देखते हुए आपको काम की request भेजेंगे।

आपको अगर ठीक लगे तो आपको उस request को accept करके उनके काम को समय पर पूरा करके देना है। जिससे क्लाइंट आपको पैसे के साथ अच्छे review भी देगा। जो आपके प्रोफाइल के लिए बहोत ही अच्छा साबित होगा। इससे आपको ज्यादा काम मिलेंगे और आप Upwork से ज्यादा पैसे कमा सकते है। यहा पर कमाए गए पैसों को आप Paypal के through निकाल सकते है।

दोस्तों, इसके अलावा भी इंटरनेट पर आपको बहोत सारी freelancing वेबसाइट्स मिल जाएगी। लेकिन ये 3 वेबसाइट्स विश्वसनीय और सबसे ज्यादा use की जाती है। नीचे आपको और भी websites के नाम दिए गए है, आप उनपर भी अपना account बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है। 

  • Propleperhour
  • Project4hire
  • Guru
  • Trulancer
  • Worknhire
  • Simplyhired
  • 99designs
  • Toptal
  • Elance
  • Urbanpro
  • Listverse

3. Freelancing करने के फायदे क्या होते है?

दोस्तों, freelancing करने के बहोत सारे फायदे होते है, जिसमे से कुछ नीचे बताए हुए है।

1. फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपको पैसे Invest करने की जरूरत नही होती है। और आपको freelancing websites पर sign up के लिए भी पैसे नही लगते है।

2. आप कभी भी freelancing स्टार्ट कर सकते है। और कभी भी इसे बंद भी कर सकते है।

3. आप अपने खुद के समय के अनुसार काम कर सकते है।

4. आपको ऑफिस जाने का tension नही होता है। आप घर बैठे काम कर सकते है। और आपका कोई बॉस भी नही होता है।

5. Freelancing करने के लिए आपको सिर्फ एक Laptop और Internet की आवश्यकता होती है।

6. आपको किस client के साथ काम करना है, ये आप खुद decide कर सकते है।

7. आप अपने काम की कीमत खुद तय कर सकते है।

8. आप part time और full time अपने हिसाब से फ्रीलांसिंग कर सकते है।

9. आप अपनी skills का सही इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. Freelancing करने के लिए आपके पास सिर्फ skill और experience होना चाहिए।

FAQs:

क्या हम फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं?

बिल्कुल, आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आप अपनी स्किल्स का उपयोग करके विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और उसके बदले में आपको पेमेंट मिलती है।

फ्रीलांसर में क्या क्या काम होता है?

फ्रीलांसर के रूप में आप लेखन, डिजाइन, प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

भारत में फ्रीलांसर कितना कमा सकते हैं?

फ्रीलांसर की सैलरी उनके काम, अनुभव, और स्किल्स पर निर्भर करती है। भारत में एक फ्रीलांसर औसतन ₹20,000 से ₹30,000 प्रति माह कमा सकता है।

फ्रीलांसिंग की शुरुआत कैसे करें?

फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपको अपनी स्किल्स की पहचान करनी होगी, एक पोर्टफोलियो बनाना होगा, और फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स से संपर्क करना होगा।

Also Read:

Online Paise Kaise kamaye(₹3000 Daily)

Online 1 लाख रुपये महीना कैसे कमाए

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए

Conclusion:

दोस्तों, आज के समय मे ऑनलाइन पैसा कमाना बहोत आसान हो गया है। आपको बस इंटरनेट का सही use करते आना चाहिए। बहोत सारे लोग freelancing करके अच्छे पैसे कमा रहे है। अगर आप अपने खाली समय का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते है, तो आपको फ्रीलांसिंग जरूर करनी चाहिए।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल freelancing se paise kaise kamaye 2024 अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करे।

Thank You! 

WhatsApp