Online सवालो के जवाब देकर पैसे कमाए [5 Apps] 2024

दोस्तों, क्या आपको पता है की Sawalo ke jawab dekar paise kamaye जा सकते है। अगर आपके पास किसी subject या GK का अच्छा Knowledge है, तो आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है।

हम सब जानते हैं कि आजकल इस महंगाई भरे जमाने में अपना गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है । तो क्या आप भी चाहते हैं, कि इस महंगाई में आप अपनी जरूरत  अच्छे से पूरी करके थोड़ा सा एक्स्ट्रा इनकम भी कमा सके। इस के लिए आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा।

बस आपको अपने सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ज्ञान की मदद से ऑनलाइन सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं, या Quiz खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

सवालो के जवाब देकर पैसे कमाए

दोस्तों, आज के समय में सिर्फ ऑनलाइन सवालों के जवाब देकर या फिर क्विज खेल कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए भी बहुत अच्छा है जो लोग घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं

आप Online Survey App डाउनलोड कर के बहुत सारे तरीके से एक्टिविटी करके पैसे कमा सकते हैं। एक बात का आपको बिल्कुल ध्यान देना पड़ेगा कि, आप यह नहीं सोचिए कि ऑनलाइन क्विज खेलकर या ऑनलाइन सवालों के जवाब देकर आप लाखों पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह जरूर है कि आप अपने महीने का छोटा-मोटा एक्सपेंसेस जरूर निकाल पाएंगे।

Online Quiz khel kar paise kaise kamaye ?

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाएंगे या फिर वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको एक बात का ध्यान देना पड़ेगा कि आपका जनरल नॉलेज और आपका IQ बहुत अच्छा होना चाहिए।

तभी आप इसमें कुछ इनकम कर पाएंगे। आपको किसी भी तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं जैसे Current Affairs, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड या फिर कोई भी तरह का सवाल आपके सामने आ सकता है।

Questions ke Answer dekar paise kaise kamaye ?

क्विज का मतलब ही होता है questions के answer देना। क्विज टोटली random होता है इसमें कोई भी question फिक्स नहीं होता है। जब भी आप यह quiz खेलने जाते हैं तो आपका क्वेश्चन ऑटोमेटेकली शो हो जाएगा। जब आप सवालों के जवाब अच्छे से दे देंगे और जीत जाएंगे तब आपका सारा जो रिडीम अमाउंट है वह आपके Paytm अकाउंट या phone pay अकाउंट में आ जाएगा।

यह अकाउंट depend  करता है कि वह एप्लीकेशन या वेबसाइट किस मीडियम के थ्रू आपको पैसे भेजना चाहती है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी पड़ेगी जैसे आपका पेटीएम मोबाइल नंबर या फिर Email ID अकाउंट डिटेल आदि इत्यादि ।

Online Quiz se kitne paise kama sakte hai ?

दोस्तों, कुछ लोग आपको यह भी बोलेंगे कि आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। देखिए यह बात कहीं तक सच भी है और झूठ भी। ये पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है, कि आप कितने पैसे कमाते हैं।

अगर अब ज्यादा Quiz जीतेंगे तो सीधी सी बात है कि आप ज्यादा पैसे कमाएंगे। और कम Quiz जीतेंगे, तो कम पैसे कमाएंगे। लेकिन इससे आपको अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने में मदद जरुर मिलेगी।

ऑनलाइन QUIZ खेलने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

Online quiz खेलने का पहला तो ये फायदा होता है कि आपकी इनकम अच्छी हो जाती है। मतलब आप ऑनलाइन सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है। दूसरा आपका ये फायदा होता है, कि आपका जनरल नॉलेज भी बढ़ता है।

अगर आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें भी आपको बहुत मदद मिलती है। क्योंकि आपका दिमाग कंटीन्यूअसली चलता है और अगर आप ज्यादा Questions solve करेंगे तो ज्यादा प्रैक्टिस होती है।

Best Online Quiz App

दोस्तों, आपको बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाएंगे जिनके इस्तेमाल से आप सवालों के जवाब देकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है। गेमिंग एप के सारे एप्लीकेशन वो है, जिसमें आप अगर पार्टिसिपेट करते हैं तो आप अच्छे से जीत पाएंगे और इसमें प्राइस भी मिलता है।

आजकल सबको इससे पैसे भी मिलते है। ये क्विज का खेल खेलने से सामने वाले कंपनी को यह फायदा होता है कि उनका एप्लीकेशन प्रमोट होता है और ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड किया जाता है, तो प्रॉफिट सीधा उनकी जेब में होता है।

1. Baazi Now

इस App पर आप live quiz खेल कर पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आप Live Games भी खेल सकते है। इस App की सबसे अच्छी बात ये है की आप Guess करके भी पैसे कमा सकते हो।

Bazzi Now App एक तरह का खेलो और जीतो गेम है जिसमे आपको सिर्फ कुछ सवालों के जवाब देने होते है और उसके बदले में आपको प्राइज मिलते है। यहाँ पर आपको questions से रिलेटेड क्लू भी मिलता है, जिससे answer देने में आपको हेल्प मिलती है। 

2. Qureka App

Qureka नॉर्मल App की तरह है जो कि आप अपने एंड्राइड फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको सवालो के जवाब देने के बदले कुछ प्राइज मिलता है। Qureka Live questions and games ये एक ऐसा एप्लीकेशन है, जहा पर हर घंटे आपको Quiz खेलने को मिलता है और इससे आप जितना चाहे उतना पैसा जीत सकते हैं।

यह एप्लीकेशन basically क्रिकेट से रिलेटेड क्वेश्चन पूछता है। और आपको approximate आंसर दे कर पैसे कमाना है। एप्लीकेशंस में आपको लाइफलाइंस भी मिलती है जिसे हम चीट कोड भी कहते हैं। इसके थ्रू आपको थोड़ा सा हेल्प या फिर clue मिल जाता है, क्वेश्चन के answer देने के लिए।

आपको हर सवाल के लिए कुछ सेकंड्स मिलते हैं। और आपके सही जवाब देने पर पॉइंट्स में कन्वर्ट हो जाते हैं। उस पॉइंट को redeem करके सारे पैसे अपने अकाउंट में या फिर जो भी मीडियम है उसमें आप ट्रान्सफर कर सकते हैं।

3. Loco App

Loco App पर भी आप questions के जवाब देकर पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आप क्रिकेट मैच का अनुमान लगा कर भी पैसे जित सकते है। ये एक तरह का गेम है जिसमे आपको सवाल पूछे जाते है और आपको सही जवाब देने के पैसे दिए जाते है।

अगर आप एक भी सवाल का जवाब गलत देते है तो आपको पैसे नही मिलते है। एक सवाल का जवाब देने के लिए आपको 10 second का टाइम दिया जाता है। और 3 options भी होते है। आपको बस सही option को select करना होता है।

4. Quizzy on Rush App

Quizzy एक ऑनलाइन quiz और trivia सवाल वाला गेम है जिसमें आप कैश प्राइज जीत सकते हैं। इसमें आपको दूसरे खिलाड़ियों से ज्यादा एग्रीगेट स्कोर करके सभी सवालों का सही उत्तर देना होता है।

Quizzy को Rush by Hike पर खेला जा सकता है और इसमें बिना किसी निवेश के असली कैश जीत सकते हैं।

आप इस ऐप को iOS और Android दोनों डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें हर सवाल का जवाब देने के लिए आपको 10 सेकंड मिलते हैं।

5. Jio KBC App

पहले तो हम एक ऐप के बारे में बताते हैं जिसका नाम जियो केबीसी ऐप है । इस एप के द्वारा अगर आप सही जवाब देते हैं तो आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं । जिसको आप redeem करके इनकम कमा सकते हैं । इस ऐप में एक कंडीशन भी है कि यह सवालों के जवाब आपसे तभी दे सकते हैं जब केबीसी शो चल रहा हो ।

एक बात का ध्यान हमेशा याद रखें कि आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के नाम पर बहुत सारे फ्रॉड भी हो रहे हैं। तो कृपया करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल और पर्सनल डिटेल किसी भी एप्लीकेशन में मेंशन ना करें। ये बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है और इससे आपका पूरा बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। तो कृपया सिर्फ Loyal एप्लीकेशंस को भी डाउनलोड करें जो कि इजी हो और लॉयल हो।

Also Read,

Best Online Earning tips in Hindi

Affiliate Marketing se Paise kaise Kamaye

Online Work in Hindi without Investment 2024

Blog se Paise kaise kamaye

Conclusion:

दोस्तों, इस आर्टिकल sawalo ke jawab dekar paise kaise kamaye में हमने लगभग सारी चीजे मेंशन कर दि है। जो कि आपको मदद कर सकती हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।

आपको अपनी बुद्धि, विवेक और अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके पैसे कमाने हैं। और आपकी जिंदगी के कुछ चीजें आराम से पूरी हो सकेगी और आप अपने शौक आराम से पूरे कर सकेंगे।

2 thoughts on “Online सवालो के जवाब देकर पैसे कमाए [5 Apps] 2024”

Leave a Comment

WhatsApp