दोस्तों, क्या आप भी 2 se 5 lakh me konsa business kare के बारे में जानना चाहते है। तो हम आज आपको 1 लाख से लेकर 10 लाख तक पैसे Invest करके शुरू किये जाने वाले business के बारे पूरी जानकारी देने वाले है।
आज के समय हर कोई business करके ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। क्योंकि हम सब को पता है की नौकरी करके हम सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। अगर आपको अपने सारे सपने पुरे करने है, तो आपको business ही करना चाहिए।
किसी भी business को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और invest करने के लिए थोड़े बहोत पैसे भी होने चाहिए।
2 Se 5 lakh me konsa business kare
दोस्तों, अगर आप business करना चाहता है और आप 2 से 5 लाख रुपये Invest करना चाहते है, तो आज हम आपको 2 से 5 रुपये में शुरू होने वाले business के बारे में बताने वाले है।
दोस्तों, कोई भी business शुरू करने के लिए आपको पैसे तो लगते ही है। लेकिन business में successful होने के लिए उसे पूरे हुनर और लगन के साथ काम करना चाहिए। खुद का business करने के लिए ज्यादा मेहनत लगती है।
1. Agarbatti Making Business
दोस्तों, अगर आप कोई अच्छे मुनाफे वाला business करना चाहते है, तो आप Agarbatti Making business के बारे में सोच सकते है। क्योंकि इस business में आपको काफी अच्छा Profit मिलता है। India में लगभग हर मंदिर और घर मे अगरबत्ती का रोज इस्तेमाल होता है, इसलिए इसकी demand हमेशा रहती ही है।
इस business को आप 2 se 5 lakh रुपये invest करके शुरू कर सकते है। इसमें आपको एक Automatic Agarbatti making machine लेनी पड़ती है। जिसकी price उसके production rate पर depend होती है। इस machine को आप 750000 से 2 लाख तक ले सकते है।
इसके अलावा आपको अगरबत्ती बनाने के लिए कुछ Raw material की जरूरत होगी। और मशीन रखने के लिए एक shop भी लगेगा। इस business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है।
2. Disposable Cup and Plate making business
दोस्तों, Disposable cup and plate making business ये एक बहोत ही अच्छा और ज्यादा मुनाफे वाला business है। और इस business की Environment के लिए भी जरूरत भी है, क्योंकि इससे plastic का काफी कम हो जायेगा।
वैसे भी Government ने plastic का use बंद कर दिया है। इसलिए इस business में काफी opportunity है। आजकल सभी Functions जैसे birthdays, शादी में लोगो को खाने पीने को बुलाया जाता है।
वहाँ पर ऐसे disposable plate and cup की demand ज्यादा रहती है। इस business को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख तक खर्चा हो सकता है। क्योंकि इसमें भी आपको Disposable cup और plate बनाने की machine लेनी पड़ती है।
3. Vehicle Washing Center
दोस्तों, अगर आप कुछ simple और ज्यादा दिमाग ना लगाने वाला कोई business करने के बारे में सोच रहे है, तो Vehicle washing center एक बहोत ही अच्छा business है।
आज के समय मे लगभग सभी के पास कोई न कोई vehicle होता ही है, फिर चाहे वो 2 wheeler हो या 4 wheeler हो। और इसको wash करना भी बहोत जरूरी होता है। अगर आप road side कोई अच्छी जगह इसे शुरू करते है, तो आपको काफी फायदा मिल सकता है।
इस business को शुरू करने के लिए आपको एक Vehicle Washing machine और एक shop की जरूरत होती है। और कुछ लोगों को washing करने के लिए काम पर रखना होगा। इसमें आपको 5 लाख तक investment करनी पड़ सकती है। अगर आप भी ये सोच रहे है की 5 lakh me konsa business kare तो आप इस business को कर सकते है।
4. DJ Sound Service
दोस्तों, आज के समय मे DJ की बहोत ज्यादा demand है। क्योंकि हर एक शादी की बारात और party में Enjoyment के लिए DJ को लोग hire करते है। अगर आप भी DJ Sound service का business शुरू करते है, तो आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
शादियों के सीजन में तो DJ वाले बहोत पैसा कमाते है। वैसे भी आज कल कोई भी फंक्शन बिना शोर, music और DJ से पूरा नही लगता है। इसलिए इस बिज़नस में one time investment करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आप हमसे 2 lakh me konsa business kare पूछते है तो हम आपको DJ साउंड service का business शुरू करने की सलाह देना चाहेंगे।
5. Tea Stall, Snack Stall and Fruit Juice Stall
दोस्तों ये business 1 लाख के अन्दर शुरू होने वाले सबसे लोकप्रिय business है। और हम सबको इस business के बारे ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की भी जरुरत नही है।
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक सही Place सेलेक्ट करना होगा। आप चाहे तो कोई जगह किराये पर ले सकते है। दोस्तों खाने पिने से related कोई भी business हमेशा चलता ही है। इसमें आपको हर वक़्त फायदा ही मिलता है।
अगर आपके पास भी 1 लाख रुपये है और आप 1 lakh me konsa business kare सोच रहे है, तो आपके लिए ये एक बहोत अच्छा business साबित हो सकता है।
Also Read:
[10+ New] ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस
गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें
No.1 Vestige Business Plan In Hindi
6. Tiffin Distribution Service
दोस्तों इस business को आप बहोत ही कम Investment के साथ शुरू कर सकते है। इस business को शुरू करने के लिए आपके पास Basic Kitchen Facilities होनी चाहिए।
इसके साथ ही आपको Tiffin Boxes, Serving Equipments , Utensils और Table cloth जैसे उपकरणों की जरुरत होती है। इन कुछ चीजों से ही आप अपना Tiffin का business शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 1 से 1.5 लाख तक खर्चा हो सकता है। एक बार जब आपका business set हो गया तो उसके बाद आपको हमेशा फायदा ही मिलता रहता है।
7. Toys Manufacturing Business
दोस्तों अगर आप कोई high investment business करने की सोच रहे है, या आप 10 lakh me konsa business kare जानना चाहते है तो आप Toys manufacturing business शुरू कर सकते है।
इस बिज़नस को शुरू करने में आपको पैसा ज्यादा लगता है, लेकिन return भी उतना ही ज्यादा मिलता है। आज के समय नए और innovative toys की demand काफी रहती है। और छोटे बच्चों तो खिलोनों के लिए पागल होते है। हर एक बच्चे को खेलने के लिए Toys लगते ही है।
इसलिए अगर आप Toys manufacturing business शुरू करते है, तो आप इससे बहोत पैसे कमा सकते है।
8. Bandage Manufacturing Business
दोस्तों, बैंडेज का use हर hospital में daily किया जाता है। और medical store पर भी इसकी demand बहोत रहती है। हमें थोड़ी सी खरोज भी होती है, तो हम तुरंत medical से बैंडेज लेकर लगाते है।
इसलिए अगर आप bandage manufacturing business शुरू करते है, तो आपको इससे काफी मुनाफा मिल सकता है। इस business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment करनी पड़ती है।
आपको लगभग 10 लाख तक खर्चा हो सकता है। लेकिन आप का business प्लांट पूरी तरह से Set होने के बाद आपको फायदा भी ज्यादा मिलता है।
9. Solar Business
बढ़ती लोकसंख्या के कारण Energy की demand की काफी बढ़ गयी है और इसके Source भी बढ़ रहे है। ऐसे में Solar energy लोगो के लिये एक बहोत ही अच्छा energy source बन चूका है।
अगर आप भी इस field में कोई business करना चाहते है, तो आप Loomsolar के साथ जुड़ सकते है। इसमें आप मात्र 1 हज़ार रुपये investment के साथ 30 हज़ार से 1 लाख तक income कर सकते है।
Loomsolar के साथ जुड़कर आप 3 तरह से Earning कर सकते है। जिसमे आप Dealer, Distrubuter और Solar Installer बन कर business कर सकते है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट Loomsolar.com पर जाकर Register कर सकते है।
10. Clothing business
दोस्तों, Clothing business ये एक पैसा कमाने वाला बिज़नस है। हमारी जरूरतों में से दूसरी सबसे Important अगर कोई चीज़ है तो वो कपड़े ही है। इसलिये इसकी डिमांड market में हमेशा रहती ही है।
आपको इसके लिए थोड़ी Investment करनी पड़ेगी। लेकिन एक बार जब आपके पास Customers आने लगेंगे फिर आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। कपड़ो के business में आपको बहोत ज्यादा profit margin मिलता है। और ये business हर season में चलता ही है।
Clothing business में आपको बहोत सारे business ideas मिलते है। इसमें आप Organic cloths, Costume on rent, Tailoring business, Online Cloth store, T-Shirts Printing business, Jeans manufacturing business, etc जैसा कोई भी business कर सकते है।
Also Read:
[Top 15+ ideas] How To Start Mahila Gruh Udyog
[5+ New] Electrical Business ideas In Hindi
Apne Business ko Online kaise kare पूरी जानकारी
Conclusion:
दोस्तों, आप इस article की मदद से ये जान गए होंगे की 2 se 5 lakh me konsa business kare। किसी भी business में successful होने के लिए आपको पैसों के साथ साथ उसके बारे में जानकारी भी होनी चाहिए।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरुर करे।
Thank You !